Headlines
Loading...
फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IPS इधर से उधर, देखें किन जिलों के बदले SP और किसे .....

फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 9 IPS इधर से उधर, देखें किन जिलों के बदले SP और किसे .....

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सूबे की योगी सरकार समय-समय पर अधिकारियों को इधर से उधर फिट करती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश में 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें से कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं और कुछ को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है।


आइए एक नजर डालते हैं कि प्रदेश में किन अधिकारियों के तबादले हुए और किसे क्या जिम्मेदारी मिली। इसके साथ ही किसे पुलिस अधीक्षक बनाया गया और किसे DGP मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया।  

1 . अजय कुमार साहनी एसपी जौनपुर बने
2 . राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय भेजे गए
3 . प्रभाकर चौधरी एसएसपी मेरठ बनाए गए
4 . पवन कुमार एसपी मुरादाबाद बनाए गए
5 . पूनम एसपी अमरोहा बनाई गईं
6 . अभिनंदन एसपी बांदा बनाए गए
7 . सुनीति डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध की गई
8 . सिद्धार्थ शंकर मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज
9 . राधेश्याम एसपी कौशांबी बनाए गए