Headlines
Loading...
वाराणसी : 95 बटालियन, सीआरपीएफ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

वाराणसी : 95 बटालियन, सीआरपीएफ ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

वाराणसी । प्रसूति एवं स्त्री रोग नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 95 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पहड़िया में कल मंगलवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृछ ने किया. जिसमें मरीजों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण हुआ। 

शिविर में डॉक्टर एस. यादव, पूर्व स. प्रोफ़ेसर, डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी, मुंबई एवं डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू एवं चीफ कंसल्टेंट, जे पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ, वाराणसी द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं एवं अन्य रोगो के निदान हेतु सी आर पी एफ अधिकारी एवं जवान तथा महिलाओं को परामर्श दिया गया। यह शिविर जे पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदपुर, सारनाथ द्वारा आयोजित हुआ। 
कुल 52 महिला मरीजों में सर्वाधिक 25 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, तथा अन्य में पी०सी०ओ०डी०, फाइब्रॉराइड, ल्यूकोरिया, बांझपन आदि समस्याओं के साथ साथ कुछ महिलाओं को सामान्य प्रसूति पूर्व जॉच एवं सलाह दी गई।

 जानकारी देते हुए स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ संध्या यादव ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। कोरोना संक्रमण पर लोगो को जागरूक करते हुए कमांडेंट श्री अनिल कुमार बृछ ने अपेछा की कि जब तक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम सभी सावधानियां बरते और कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन करें । 

कार्यक्रम में डा कृष्णा जायसवाल, श्री नितिंद्र नाथ, श्री सुरेश मिश्रा श्री रवि श्रीवास्तव, श्री विकास कुमार, श्री जगदीश यादव ब श्री कमल कुमार यादव उपस्थित थे।