Headlines
Loading...
बस्ती : जिले में 9.95 करोड़ की लागत से बनेंगीं चार प्रमुख सड़कें

बस्ती : जिले में 9.95 करोड़ की लागत से बनेंगीं चार प्रमुख सड़कें

बस्ती: सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रयास से जनपद की चार प्रमुख सड़कों के दिन जल्द ही बहुरने वाले हैं। इन सड़कों के निर्माण पर 9.95 करोड़ खर्च होंगे। मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य के लिए विभागीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रक्रिया में है।

प्रेस को जारी बयान में सदर विधायक ने बताया कि हड़िया से सिहारी तक सात किलोमीटर सड़क पीडब्ल्यूडी से राष्ट्रीय राज मार्ग में स्थानांतरित करा दिया है। बस्ती- महसों मार्ग के डारीडीहा से बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर तीर्थ स्थल मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 393.76 लाख, चैनपुरवा ओवरब्रिज से पांडेय बाजार मार्ग के चौड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण के लिए 130.64 एवं पांडेय बाजार होते हुए बरदहिया चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 472.14 लाख रुपये की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति जल्द ही मिलने वाली है। बताया कि उनके प्रयास से जिला पंचायत की तीन सड़कें पीडब्ल्यूडी और एक सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थानांतरित हुई है। इसमें से पालीटेक्निक चौराहे से गौरा बाजार मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है।