Headlines
Loading...
आगरा : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची ताजनगरी , शाम को कर सकती हैं ताज महल के दीदार

आगरा : बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची ताजनगरी , शाम को कर सकती हैं ताज महल के दीदार

आगरा: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज शाम तक विश्व विख्यात ताज महल को देखने के लिए पहुंच सकती हैं. फिलहाल साइना नेहवाल वृंदावन पहुंची हुई है. साइना नेहवाल ताज नगरी आगरा में एक दिन पहले दिन रविवार को ही पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आगरा के मशहूर होटल अमर विलास मैं ठहरी हुई है. जहां से आज सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ताजमहल के साथ फोटो शेयर किया है.

कोविड-19 की दूसरी लहर के 61 दिनों के बाद आगरा के ताजमहल को पर्यटक के दर्शन के लिए 16 जून को खोल दिया गया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों ने पहले दिन ताजमहल स्मारक के दीदार के लिए 650 पर्यटकों को ताजमहल के भीतर आने दिया गया था. इस दौरान सभी पर्यटकों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए. स्मारक को देखने को कहा गया.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब अपना कहर बरपा रही थी तब आगरा के ताजमहल को सुरक्षा की दृष्टि से 16 अप्रैल 2021 से बंद कर दिया गया था. जिसको दोबारा16 जून 2021 को खेला गया है. वही कोरोना की पहली लहर में पर्यटकों के लिए ताजमहल 17 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था.