
UP news
आगरा : किसान नेता को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर पुलिस ने रोका
आगरा । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने रोक दिया है।उन्हें उनके ही घरों में नजरबंद कर दिया है। किसान नेता इनररिंग रोड जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले तथा गेहूं खरीद केंद्र की अनियमितताओं की शिकायत के संबंध में उपमुख्यमंत्री से मिलने सर्किट हाउस जा रहे थे।
रोहता नहर निवासी श्याम सिंह चाहरे किसानों की समस्याओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री से मिलने बुधवार सुबह 11 बजे घर से निकलने ही वाले थे कि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। घर से बाहर नहीं निकलने दिया। श्याम सिंह चाहर का कहना है कि प्रशासन नहीं चाहता कि किसानों के साथ जो धोखा हुआ है, वह सरकार तक पहुंचे। यही वजह है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि इनररिंग रोड जमीन अधिग्रहण में एडीए और प्रशासन के तत्कालीन अधिकारियों ने करोड़ों का घोटाला किया।
अपने करीबियों को सस्ती दर पर जमीन दिलवाकर सरकार से मोटा मुआवजा वसूला।कई बार शिकायत के बाद इसकी जांच हुई।इसमें कई अधिकारी और कर्मचारी दोषी भी पाए गए। इसके बाद भी उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस के साथ ही तमाम शिकायतों के बाद भी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं हाे रहा है। बिचौलियों की वजह से तमाम किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हाे पाई है। गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 30 जून की जानी चाहिए। किसान नेता सोमवीर यादव को भी पुलिस ने रोक दिया है।