Headlines
Loading...
आगरा: कोरोना की पहली लॉकडाउन के बाद मशहूर हुए कांजी बड़े वाले बाबा का निधन

आगरा: कोरोना की पहली लॉकडाउन के बाद मशहूर हुए कांजी बड़े वाले बाबा का निधन

आगरा. देश भर में कोरोना की पहली लहर के बाद दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के ठीक बाद आगरा के कमलानगर की प्रोफेसर कॉलोनी के कांजी बड़े वाले बाबा जमकर वायरल हुए थे. अब कैंसर की वजह से बाबा का निधन हो गया. आगरा में कांजी बड़ा का ठेल लगाने वाले बाबा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ार्म पर पापुलर हुए थे. 90 साल के नारायण सिंह जब कांजी बड़ा वाले बाबा के नाम से जब वायरल हुए तो उनके बड़े खाने दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे थे.

अब नारायण सिंह के घर में एक बेटा और बड़े बेटे की विधवा बहू है. बाबा को काफ़ी समय से कैंसर था. कांजी बड़े के ठेले से उनका घर परिवार चलता था. कोरोना की दूसरी लहर में चार महीने से बाबा का ठेला लगाना भी बंद हो गया था. ऐसे में बाबा की तंगी के बीच उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. इसी कड़ी में बाबा की मौत हो गई.


बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह बिना बताए अचानक बाबा के ठेले पर पहुंच गए थे. इसके बाद डीएम ने बाबा के कांजी बड़े खाए थे और 500 रुपये दिए थे. इसके बाद आगरा के मेयर नवीन जैन भी अपने समर्थकों के साथ बाबा के कांजी बड़े खाने पहुंचे थे. इसके बाद बाबा की आर्थिक हालत में सुधार हुआ. लेकिन कैंसर का इलाज सही तरह से न करा पाने के कारण बाबा की बीमारी बढ़ती गई. इसके बाद बाबा आज ज़िंदगी की जंग हार गए.