Headlines
Loading...
आगरा : हाईवे पर कैंटर से टकराई रोडवेज बस, चार लोगों की मौत

आगरा : हाईवे पर कैंटर से टकराई रोडवेज बस, चार लोगों की मौत

आगरा । जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में आगरा -कानपुर हाईवे के छलेसर फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर खड़े कैंटर में रोडवेज बस जा घुसी जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। हादसा उस समय हुआ, जबआगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस कानपुर से आगरा की ओर आ रही थी। 

आगरा -कानपुर हाईवे के छलेसर फ्लाईओवर पर तरबूज से भरा कैंटर खराब होने की वजह से खड़ा हुआ था। किसी कारण से बस चालक की निगाह कैंटर पर नहीं पड़ी और बस उसमें जा घुसी। बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस में सुरक्षित बचे लोग किसी तरह बाहर निकले। 


जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने बस के अंदर घायलों और मृतकों को सवारियों के सहयोग से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मौके पर ही चार लोगों की जान चली गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है ।