UP news
बलिया : जिले में कल सीएम योगी कोविड नियंत्रण कार्यक्रम पर करेंगे समीक्षा
बलिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलिया में चार घंटे बिताएंगे। वे जिले में कोविड नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहुप्रतीक्षित दौरे को लेकर जिले के आला अफसर दिन रात तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री जिन-जिन जगहों पर जा सकते हैं, उन्हें चमकाया जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी वीआईपी द्वारा जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार सुबह 11 बजकर दस मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में बने हेलिपैड पर उतरेगा। वहां से वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचेंगे। जहां 11 बजकर 50 मिनट तक कोविड, नान कोविड, पीकू वार्ड व वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद योगी आदित्यनाथ शहर के नजदीक किसी एक गांव का भ्रमण करेंगे। गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही गांव में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ संवाद भी करेंगे। 12 बजकर 50 मिनट पर मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचेंगे। जहां दो बजकर 54 मिनट तक जनप्रतिनिधियों व कोर ग्रुप के साथ बैठक करने के अलावा विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था व कोविड नियंत्रण को लेकर समीक्षा भी करेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे। जिसके बाद उनका उड़न खटोला तीन बजकर तीस मिनट पर उड़ान भरेगा।
मुख्यमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर अधिकारी कई दिनों से तैयारी में लगे हैं। वे किस गांव का भ्रमण करेंगे। यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, शहर से सटे हैबतपुर, ब्रह्माइन, शंकरपुर व सहरसपाली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इन्ही में से किसी एक गांव में जाएंगे।