
UP news
बांदा : सड़क हादसे में मां की मौत व बेटा घायल, पुलिस व मीडिया टीम पर पथराव
बांदा । जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र में गुरुवार को सबेरे गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर एक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से उतेजित लोगों ने घटनास्थल पर दो घंटे हंगामा किया। पुलिस व मीडिया पर पथराव किया। बाद में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया।
खरौली निवासी अमरजीत दलित की 30 वर्षीय पत्नी विकासा देवी अपने 10 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न व एक बकरी के साथ लकड़ी लेकर सुबह करीब 9 बजे मुख्य मार्ग पर होते हुए अपने घर जा रही थी कि तभी ट्रक नंबर यूपी 91टी 5345 आ गया तथा कमासिन की तरफ से तेजी से एक और चार पहिया वाहन जा रहा था। जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित हो गया और पलट गया। बगल से निकल रही उक्त महिला विकासा देवी वह उसका पुत्र शत्रुघ्न तथा बकरी गिट्टी में दब गए।
सड़क से निकल रहे राहगीरों व खेतों में मौजूद गांव के कुछ व्यक्तियों ने गिट्टी हटाकर महिला को निकाला, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। शत्रुघ्न को उपचार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर पाते ही प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह सदल मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक स्वजन सहित महिला व पुरुष मौके पर पहुंच गए।
तत्काल मुआवजा दिलाए जाने की मांग करने लगे और विरोध स्वरूप मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की। दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। तब तक बबेरू एसडीएम महेंद्र सिंह व सीओ सियाराम मौके पर पहुंचकर उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहे थे और सड़क जाम करने के लिए बबूल काट कर रख दिया।
इसी बीच कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस व मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों पर पत्थर बरसाने लगे, तब पुलिस ने बचाव में डंडे लहराते हुए खदेड़ दिया। एसडीएम महेंद्र सिंह ने दलित गरीब परिवार को दाह संस्कार करने के लिए 10000 रूपये हेतु सहायता देने का वादा किया, इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। इधर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से महिला की मौत हो गई है और उसका बेटा घायल है,जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।