
UP news
बांदा : तेज रफ्तार बालू भरे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार किशोर की जान ली
बांदा । तेज रफ्तार बालू और सीमेंट से लदे एक ट्रैक्टर ने घर का सामान लेने जा रहे एक साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। जख्मी हालत में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के हस्तम माइनर के पास गुरुवार को हुई। इसी गांव का निवासी अनिल (12) पुत्र ललित गुरुवार को सुबह करीब दस बजे साइकिल से अतर्रा बाजार सामान खरीदने जा रहा था।
तेलिन पुरवा हस्तम माइनर के पास मौरंग व सीमेंट लाद आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अनिल घायल हो गया और तड़पने लगा।
आसपास के ग्रामीण पहुंचे और परिजनों को जानकारी दी। इस बीच ट्रैक्टर समेत भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।। घायल किशोर को सीएचसी अतर्रा ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसे ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि ललित मजदूरी करता है और बटाई पर खेती कर परिवार पालता है। घर की माली हालत अच्छी नहीं है। ललित ने बताया कि वह खेत मालिक के यहां चारा काटने गया था। घर का सामान लेने के लिए बेटा अनिल साइकिल से निकला था। अनिल तीन बेटों और एक बेटी में सबसे बड़ा था।
जैसे ही मौत की सूचना घर पहुंची, भाई-बहन बेहाल हो गए। मां गायत्री बेसुध हो गईं। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह गौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर जब्त करने के साथ चालक को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी