बस्ती । जनपद के ग्राम पंचायतों में रिक्त चल रहे पदों पर मतदान के लिए रविवार को विकासखंडों पर ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर का नामांकन हुआ। जिला पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन विकास भवन में हुआ।
देईसाड़ प्रतिनिधि के अनुसार बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत सदस्यों का नामांकन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक हुआ। जिसमें 498 सदस्यों के सापेक्ष 506 ने नामांकन किया। 12 न्याय पंचायतों के नामांकन के लिए 12 एआरओ लगाए गए थे। तीन अन्य आरक्षित एआरओ की तैनाती भी की गई थी ।
बोकनार, एकमा, कराहपिठिया न्याय पंचायत के एआरओ व एक आरक्षित आरओ के अनुपस्थित रहने कारण प्रभारी बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने एआरओ की कमी के चलते ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारियों से कार्य संपादित कराया।
निर्वाचन अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों की सूचना जिलाधिकारी सहित जिला निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई है । तीन न्याय पंचायतों के 22 वार्डों में चुनाव होने की संभावना है । परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान पद के लिये रानीपुर सोनवर्षा ग्रामसभा से तीन लोगों ने पर्चा भरा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये लक्ष्मनपुर से पांच लोगों ने पर्चा भरा है। ग्राम सभाओं में कुल 907 वार्ड है। जिनमें 454 वार्डों के पर्चे भरे गये हैं। छह पर्चे खारिज किए गए।
वहीं विकास खंड मुख्यालय पर 344 सदस्यों के रिक्त पदों पर 359 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 14 सीटों पर चुनाव होना है। बीडीसी का एक पद निर्वाचित सदस्य के निधन के पश्चात खाली हुआ था। वार्ड संख्या 54 बंजरिया क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक पद रिक्त था । जिस पर छह प्रत्याशियों ने दावा किया। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार ब्लाक मुख्यालय पर 240 वार्ड के लिए 291 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।