Headlines
Loading...
अक्षय कुमार को बिना मास्क के BSF जवानों संग ठुमके लगाना पड़ा महंगा, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

अक्षय कुमार को बिना मास्क के BSF जवानों संग ठुमके लगाना पड़ा महंगा, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

बॉलीवुड । खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार गुरुवार को भारतीय सेना के जवानों से मिले और उनके साथ खूब भांगड़ा किया. लेकिन इस बीच एक्टर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी होना पड़ रहा है. जहां कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को महामारी के दौरान मास्क न पहनने की बात पर टोका है. ऐसे में एक्टर की ये डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, अक्षय कुमार ने यहां कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान भी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोपहर में इस गांव का दौरा भी किया. अक्षय के आने की खुशी में भारतीय सेना के जवानों ने उनके लिए एक दमदार प्रोग्राम का इंतजाम किया हुआ था. वहीं अक्षय कुमार ने भी भारतीय सेना के जवानों का इस महफिल में खूब साथ दिया और जमकर डांस किया लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें अब लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं अब से कुछ देर पहले अभिनेता ने खुद अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इनमें से किसी भी तस्वीर में अक्षय कुमार ने मास्क नहीं पहन रखा है. एक्टर का ये अंदाज उनेक फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है, जिस वजह से सभी उनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर रहे हैं.

Doing adds on covid and not
Wearing mask…😏🙄

— Ritika Sanwal (Pahadan) 🗻 #Uttarakhandi (@infiniteflames2) June 17, 2021

एक्टर को ट्रोल करते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि ”खुद मास्क का एड करते हैं आप और खुद ही मास्क नहीं पहनते हैं, ये कैसी बात हुई.” सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर ये मामला तेजी से बढ़ रहा है. जिस वजह से लगता है अक्षय कुमार इस मामले पर जल्द प्रतिक्रिया दे सकते हैं.

Why canadian citizen getting easy access to defence and security personnel of our country…

— Saifur (@saifurrhmn90) June 17, 2021

वहीं अक्षय कुमार की सिटीजनशिप को भी लेकर कई तरह के सवाल हुए हैं. जहां लोगों ने सवाल किया है कि क्या किसी दूसरे देश की सिटीजनशिप वाले आदमी को किसी सेना में इस तरह से आमंत्रित किया जाना चाहिए.