
UP news
चंदौली : रोजाना विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जुझ रहे उपभोक्ता
चंदौली । जिले के पीडीडीयू नगर रोजाना छह से आठ घंटों की बिजली कटौती से नागरिक परेशान हैं। विद्युत व्यवस्था को सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये विभाग ने खर्च कर दिए लेकिन लोगों को बिजली कटौती की मार से निजात नहीं मिल पा रही है। भीषण गर्मी में हो रही कटौती से लोगों का दिन का चैन और रात का सुकून छिन गया है। बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है। लोगों को गर्मी में कहीं भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो लू लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या बराबर बनी हुई है ।
लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में पंखा लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा रहा है।
बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिग और लो-वोल्टेज ने रुला कर रख दिया है। दिन में तो कटौती हो ही रही है रात में भी कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ जा रही है। दिन भर हो रही कटौती से लोग गर्मी से बिलबिला जा रहे हैं।