Headlines
Loading...
चंदौली : जनवि की चहारदीवारी व मुख्य गेट का विवाद सुलझाया

चंदौली : जनवि की चहारदीवारी व मुख्य गेट का विवाद सुलझाया


चंदौली । जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ का 13 साल से विवादित बाउंड्री व मुख्य द्वार का मामला सकलडीहा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने शनिवार को दोनों पक्षों को समझा बुझाकर सुलझा दिया। बैराठ गांव में अति प्राचीन प्राचीन गौरीशंकर महादेव का मंदिर है। पूजा पाठ के लिए ग्रामीण विद्यालय परिसर से होकर गुजरते हैं। जबकि विद्यालय प्रशासन इसकी बाउंड्री कराकर गेट लगाना चाहता है। इसको लेकर कई बार विवाद हुआ। वहीं आए दिन ग्रामीणों के आने-जाने से किचकिच होती रहती है। ग्रामीणों ने कहा बाउंड्री व मुख्य गेट बनेगा तो मंदिर का रास्ता बंद हो जाएगा। कई बार प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस भी जाकर लौट चुके थे।


 शनिवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। दोनों पक्षों को बुलाया। ग्रामीणों ने कहा मंदिर आने जाने के लिए उन्हें रास्ता चाहिए। उन्होंने तीन वैकल्पिक रास्ते बताए और कहा इन तीनों रास्तों से वे आ जा सकते हैं। ग्रामीणों को सुझाव अच्छा लगा और वे मान गए। दोनों पक्षों ने इस सुझाव स्वागत किया।