
चंदौली : नौगढ़ कोटेदार राशन कार्डधारकों का पहले हाथ सैनिटाइज कराएंगे। इसके बाद पाश मशीन पर अंगूठा लगवाकर राशन देंगे। एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता ने बुधवार को तहसील कार्यालय में क्षेत्र के कोटेदारों को सैनिटाइजर का वितरण किया। कहा बगैर सैनिटाइजेशन राशन का वितरण नहीं करेंगे। एसडीएम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कार्डधारकों, आम लोगों को जागरूक करने और खुद सतर्कता बरतने का आह्वान किया।
कहाकि कोरोना संक्रमण भले ही कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी बरकरार है। जरा सी लापरवाही संक्रमण को दावत दे सकती है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतें। कोटेदार राशन लेने आने वाले कार्डधारकों को सैनिटाइज करें। इसके बाद ही पाश मशीन पर अंगूठा लगवाएं।
उन्होंने कोटेदारों से कहा कि लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन और टीकाकरण के लिए सुबह शाम बस्तियों में जाकर बताएं कि कोरोना टीका संक्रमण के खिलाफ कवच का काम करता है। पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौबे, आपूर्ति विभाग के लिपिक विपिन कुमार, हंस लाल साहनी और कोटेदार मौजूद थे।