UP news
चंदौली : झोले में चल रहा सरकारी शराब का ठेका , वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
चंदौली. लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू में शराब की दुकानों के बाहर झोले में ठेके चल रहे है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को झोले में शराब बिकने का विडियो वायरल हुआ है. साथ ही खेतो में शराब पीने और बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आबकारी विभाग स्थानीय पुलिस की सक्रियता की पोल खुल गयी है. शराब में मिलावट खोरी की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता. वीडियो अलीनगर के रेमा गांव बताया जा रहा है. फिलहाल केसरी न्यूज नेटवर्क वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. पूरे मामले में त्वरित कार्यवाही के बजाय विभाग के अधिकारी नोटिस देने की बात कह रहे है.
बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 106 लोगों की मौत का मामला इन दिनों खूब तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह गांव चर्चा में है. गौरतलब है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत शाम 7 बजे आबकारी दुकान बंद होने के बाद भी झोले में शराब बेची जा रही है. लोग मनमाने तरीके से खेत में बैठकर शराब पी रहे हैं और कुछ लोग शराब बेचते नजर आ रहे हैं. वीडियो आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
शराब की खरीद फरोख्त करने वालों के मन में आबकारी विभाग और पुलिस का जरा भी भय नहीं है. यही वजह है कि यहां नियम और कायदों को दरकिनार कर शराब की बिक्री हो रही है. उधर, रेमा गांव के वायरल वीडियो के बाबत जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. संबंधित दुकान संचालक को नोटिस दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दुकान बंद होने के बाद कैसे शराब की बिक्री की जा रही है?