Headlines
Loading...
चंदौली : कई नेता हाउस अरेस्ट , क्रांति दिवस को लेकर पुलिस रही अलर्ट

चंदौली : कई नेता हाउस अरेस्ट , क्रांति दिवस को लेकर पुलिस रही अलर्ट

चंदौली : कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के क्रांति दिवस को लेकर पुलिस शनिवार को अलर्ट रही। जिले में विपक्षी दलों के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया। सुबह ही पुलिस ने उनके घर पहुंचकर बाहर जाने से रोक दिया। हालांकि चकिया में किसान नेता पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर तहसील मुख्यालय तक पहुंचने में सफल रहे। किसान नेताओं ने शासन-प्रशासन की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कृषि कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

कई बार किसान आंदोलन के दौरान जेल जा चुके सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के सैयदराजा स्थित आवास पर सुबह ही पुलिस पहुंच गई। उन्हें बाहर जाने से रोक दिया गया। पुलिस का पहरा पूरे दिन घर व बाहर रहा। इसी तरह अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री लालचंद सिंह, परमानंद, रामनिवास पांडेय, वीरेंद्र पाल, देशराज सिंह आदि को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। घर के बाहर पुलिस का पहरा होने की वजह से पूर्व विधायक व किसान नेता कार्यकर्ताओं संग आंदोलन में शामिल होने के लिए कहीं जा नहीं सके। 

हालांकि किसान नेताओं का एक समूह पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर तहसील मुख्यालय तक पहुंच गया। पुलिस ने उन्हें लाठी भांजकर वहां से खदेड़ दिया। पूर्व विधायक ने कहा, उन्हें कैद कर सरकार उनकी आवाज को दबा नहीं सकती। वे किसानों की समस्याओं के लिए उनकी आवाज बनकर लड़ते रहेंगे। अंत में किसान नेताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन चकिया उपजिलाधिकारी को सौंपा।