UP news
चंदौली : ग्राम पंचायत मढिया में जल जमाव की समस्या से राहगीर परेशान , सफाई कर्मी का दर्शन मुश्किल
चंदौली । जिले के नियमताबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत मढिया में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मढ़िया मुख्य ट्यूबेल रोड पर जलजमाव व कूड़े के ढेर के कारण आवागमन करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे बारिश का पानी जमा होने से स्थिति नारकीय हों जाती है. इस समस्या को लेकर ना तो जिला प्रशासन गंभीर है ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ।
इस मामले में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को गंभीर समस्या से निजात दिलाने का बार-बार आग्रह किया जाता है लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी हैं. मंगलवार 1 जून को बारिश के बाद ग्राम पंचायत मढ़िया मुख्य ट्यूबेल मार्ग का हालात ऐसा हो गया है कि जलजमाव और कड़े कड़े कूड़े की दुर्गंध से आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अधिकारियों से पिछले कई बार इस समस्या का समाधान होने का आश्वासन केवल मिल जाता है। लेकिन समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है।