
UP news
चंदौली : ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की फावड़े से निर्मम हत्या , आरोपी गिरफ्तार
चंदौली : धानापुर -थाना क्षेत्र के डबरिया स्थित भट्ठे पर काम करने वाले 59 वर्षीय मजदूर की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। प्रह्लादपूर गांव निवासी मेघा बिंद उम्र लगभग 59 वर्ष डबरिया स्थित एक ईंट भट्ठे पर कच्ची ईंट पथाई का काम करते थे। मंगलवार की अलसुबह लगभग तीन बजे लखई पुर निवासी बीरेन्द्र ने फावड़े से प्रहार कर दिया जिससे मेघा बिंद का सिर धड़ से अलग हो गया।
हत्या करने के बाद हत्यारा फावड़ा भी साथ में ले गया। अन्य मजदूरों ने जब देखा तो हो हल्ला मचाने लगे, घटना की जानकारी भट्ठा मालिक को होते इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही करने में जुटी थी तभी ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया और मौके पर ही विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस परिजनो एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी रहीी।जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्राधिकारी सकलडीहा मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझा कर लगभग एक घंटे बाद शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
मज़दूर मेघा बिंद की हत्या कर भाग रहा लखईपुर निवासी बीरेन्द्र को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नही हो सका है जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है।