कोरबा: कुसमुंडा रेल लाइन लगातार हो रही बारिश से रेल लाइन के नीचे के बड़े हिस्से की मिट्टी धंस गई जिसकी वजह से घंटों कोयला परिवहन बाधित हुआ। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालातों को देखते हुए सुधार कार्य शुरू करवाया। वहीं दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर मालगाड़ी का एक डिब्बा भी पटरी से उतर गया। रेल लाइन पर हुई इन दोनों घटनाओं से कोयला परिवहन को काफी परेशानी उठानी पड़ी है।
कुसमुंडा रेल लाइन के बेस के नीचे से मिट्टी पानी में बह जाने की घटना रेलवे ट्रेक के मेंटेनेंस के आभाव में घटीं हैं जिसकी जिम्मेदार ट्रैक मेंटेनेंस करने वाले सम्बन्धित ठेका कम्पनी है। ठेका कम्पनी की लापरवाही से ही ट्रैक की ये दुर्दशा हुई है। ट्रेक के नीचे के बेस के पानी में बह जाने से लगभग कई घंटों तक माल परिवहन बाधित रहा है।
वहीं बात करें दूसरी घटना की एक मालगाड़ी के इंजन के पीछे का एक डिब्बा पटरी से उतर गया जिसके बाद घंटों कोयला परिवहन बाधित हुआ।। वहीं इसके सुधार कार्य भी काफी देऱ तक चला तब जाकर ट्रैक फिर से दुरुस्त हुआ और कोयला परिवहन फिर शुरू हो सका।