Headlines
Loading...
चित्रकूट : अवैध खनन कर माफिया सरकार को लगा रहे करोड़ों के राजस्व का चूना

चित्रकूट : अवैध खनन कर माफिया सरकार को लगा रहे करोड़ों के राजस्व का चूना

चित्रकूट : खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन माफिया एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पहाड़ों में चार इंची अवैध ब्लास्टिंग कर रहे हैं। पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन से खनिज माफिया मालामाल हो रहे हैं। कोई अधिकारी अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा रहा है।

 भरतकूप क्षेत्र के गोंडा व रौली पहाड़ स्थित ग्रेनाइट खदानों में मंगलवार को धड़ल्ले से अवैध खनन होता देखने को मिला। प्रतिदिन उन पहाड़ों पर अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है। डेढ़ एकड़ की लीज की आड़ में पांच एकड़ में अवैध खनन कर माफिया सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। गम्भीरता से अवैध खनन की जांच की जाये तो भरतकूप क्षेत्र में अरबों का अवैध खनन मिलेगा। 


कामतानाथ मंदिर प्राचीन द्वार चित्रकूट के प्रधान पुजारी भरत शरण दास महाराज, रामायणी कुटी के महंत राम हृदय दास महाराज, समाजसेवी अजय रिछारिया और हीरा लाल आदि ने यूपी के खनिज सचिव रोशन जैकब व चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह से मांग की है कि भरतकूप क्षेत्र में पहाड़ों में चार इंची होल कर अवैध ब्लास्टिंग से अवैध खनन की जांच कराई जाये। अवैध खनन कर खनिज सम्पदा पर डाका डलवाने वाले अधिकारियों की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की जाये। इसके अलावा मण्डल के अन्य जनपदों की टीम लगा कर खनन पट्टों का सीमांकन करा कर अवैध खनन की गहनता से जांच कराई जाए। 

साथ ही खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रति माह हो रहे करोड़ों के अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाये।