Headlines
Loading...
चित्रकूट : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो किशोरों की मौत

चित्रकूट : अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो किशोरों की मौत

चित्रकूट । जिले के राजापुर थानांतर्गत खोपा गांव से टेंट का सामान लेकर सगवारा जा रहे ट्रैक्टर के भटरी गांव के सुर्जुआ पुरवा के पास अनियंत्रित होकर पलटने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्ट्रर में सवार रहे दो अन्य लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया है। 


जानकारी के मुताबिक, रविवार को चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव से टेंट का सामान लादकर एक ट्रेक्टर सगवारा गांव जा रहा था। अनियंत्रित गति होने की वजह से ट्रैक्ट्रर राजापुर थाना क्षेत्र के भटरी गांव के सुर्जुआ पुरवा के पास पलट गया। जिससे ट्रैक्टर में सवार टेंट मजदूर संतोष निषाद (15) एवं लालू निषाद (16) निवासीगण ग्राम खोपा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि लवकुश (14) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मृतक किशोरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से दो किशोरों की मौत हुई है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।