
इटावा । जनपद में भर्थना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया के पति उदयनारायण का लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए विधायक के पति का इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा था। शुक्रवार को उनके निधन की सूचना मिलने पर जिला भाजपा कार्यालय और भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी। सैफई दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था। जानकारी के मुताबिक भर्थना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया के पति उदय नारायण पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए, जिनका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में हो रहा था।
कोरोना के इलाज के दौरान उनके फेंफड़ो में पानी भर जाने के कारण वह ब्लैक फंगस बीमारी से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान आज उन्होंने दम तोड़ दिया है। बीते 22 मई को सैफई दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था