National
सुंदर लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील हरकतों की रिकार्डिंग कर लेता था गिरोह, सेक्सटार्शन वसूली का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दिल्ली। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हनी ट्रैप के एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो लड़कियों के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पहले लोगों से दोस्ती करता था और फिर वीडियो कॉल के दौरान उन्हें अश्लील हरकत के लिए उकसाते हुए उसे रिकार्ड कर ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने इस गैंग के मास्टर माइंड को मेवात से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक 200 लोगों को सेक्सटॉर्शन (अश्लीलता के नाम पर वसूली) का शिकार बना चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी पलवल का रहने वाला है। आरोपी समेत गैंग के सदस्य फेसबुक पर खूबसूरत लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं। फिर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे दोस्ती करते हैं। नजदीकी बनने के बाद प्रेम के जाल में फंसाते हैं और नंबर का आदान-प्रदान करते हैं। शिकार जब व्हॉट्सएप पर वीडियो कॉल करता है तो गैंग के लोग इधर से किसी लड़की का अश्लील वीडियो प्ले कर देते हैं। फिर पीड़ित को भी अश्लील व्यवहार करने के लिए उकसाते हैं और उसके ऐसा करते ही वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 हजार से 20 हजार रुपए ऐंठते हैं। यह गिरोह कुछ महीनों में ही दो सौ लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है।
क्राइम ब्रांच के पास गैंग का शिकार बने एक पीड़ित ने शिकायत दी। उसकी आपबीती सुनने के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। इस दौरान तकनीकी जांच के जरिए यह पता चला कि नंबर की लोकेशन हरियाणा के मेवात इलाके की है। क्राइम ब्रांच की टीम फिर मेवात पहुंची और वहां से गैंग के मास्टर माइंड बरकत अली को गिरफ्तार कर लिया।