Headlines
Loading...
गाज़ीपुर : जिला पंचायत चुनाव की ‘तीसरी आंख’ से होगी निगरानी, जिलाधिकारी ने तैयारियों को परखा

गाज़ीपुर : जिला पंचायत चुनाव की ‘तीसरी आंख’ से होगी निगरानी, जिलाधिकारी ने तैयारियों को परखा

गाज़ीपुर । जहां एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अब तक सात पर्चे बिके वहीं, चुनाव की तैयारियों को विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने परखा। हिदायत दी कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हो यह सभी की जिम्मेदारी है। नामांकन 26 जून, नाम वापसी 29 जून व चुनाव तीन जुलाई को होना है।

डीएम ने कलेक्ट्रेट के चारों दिशाओं में सीसीटीवी कैमरा एवं फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि नामांकन व मतदान के दिन किसी भी दशा में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। कहा कि चुनाव कराने में अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ करें। मतदान मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती व वाहनों के पार्किग हेतु व्यवस्था पहले से ही कर लेने को कहा। मतदान एवं मतगणना वाले स्थान पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के अलावा किसी भी व्यक्ति व जन प्रतिनिधियों का प्रवेश वर्जित होगा।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी भूमि राजस्व, एसपीआरए, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विकास अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी एवं अन्य निर्वाचन अधिकारी रहे।