Headlines
Loading...
चलती कार से अचानक निकला विशालकाय अजगर, फिर हुआ कुछ ऐसा पूरी सच्चाई जान दंग रह जाएंगे आप

चलती कार से अचानक निकला विशालकाय अजगर, फिर हुआ कुछ ऐसा पूरी सच्चाई जान दंग रह जाएंगे आप

अनोखी दास्तान । अजगर एक ऐसा जीव है जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में सिरहन पैदा हो जाती है. इसको देखते ही मन में घबराहट पैदा होने लगती है क्योंकि ये एक ऐसा जीव जो अपने जकड़न से किसी भी शख्स को मौत की नींद बड़े आराम से सुला सकता है. लेकिन जरा सोचिए आप कार चला रहे हों और अचानक बोनेट से अजगर सांप बाहर आ जाए तो आपकी कैसी हालत होगी? यकीनन आप डर के मारे ऐसा अपने कार से बाहर तक नहीं निकलेंगे.

ऐसी ही घटना एक हंटले नाम के शख्स के घटी, जिसकी चर्चा सारी दुनिया में हो रही है. ये शख्स खुद एक स्नेक कैचर था, इसलिए उसने बड़ी ही आसानी के साथ अपने आप को अजगर से सुरक्षित रखा और ये कोशिश भी की सांप को भी गाड़ी में किसी परेशानी का सामना ना करने पड़े.


अपने साथ घटी इस घटना को शख्स ने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे इसके सिर को पकड़ना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके चारों ओर खुद के शरीर को लपेटे रखने के लिए बहुत सी चीजें थी और जलने के लिए गर्म इंजन की सतह, इसलिए उसके पास यह सबसे अच्छा विकल्प था.

हंटले ने आगे बताया कि मुझे अजगर का सिर पकड़ना कतई पंसद नहीं है लेकिन यह इकलौता एक रास्ता है क्योंकि इस कारण मैं उसके शरीर के हर हिस्से पर नजर रख सकता हूं. जैसे ही मैंने उसकी पूंछ को इंजन से ऊपर आते देखा, मैं समझ गया कि वह सुरक्षित है.

स्नेक कैचर ने अजगर को देखने के बाद बताया कि ये 20 साल तक जीवित रह सकते हैं और अपने शिकार को कस कर मार सकते हैं. अजगर की ये प्रजाति ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर जगह रहते हैं. इस अजगर को आमतौर पर, खुले जंगल, तटीय क्षेत्र, ग्रामीण भूमि, पार्क,और शहरों के उद्यान में पाए जाते हैं.