Headlines
Loading...
गोण्डा : कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

गोण्डा : कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

गोंडा । नवाबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को कार व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई। थाना तरबगंज के गांव मोहनपुर निवासी सचिन (21) कैलाश (20) व विवेक दुबे अपने घर से एक बाइक पर सवार होकर अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। थाना नवाबगंज स्थित नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास सामने से आ रही कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गये थे। भाग रहे कार चालक को पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने विवेक दुबे (19) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सचिन व कैलाश की हालत काफी नाजुक बताई है। प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष नवाबगंज राजेश सिंह ने बताया की दुर्घटना में घायल विवेक दुबे की मौत हो गई है। कार चालक को गाड़ी समेत हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है ।