Headlines
Loading...
गोरखपुर : पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला लापता तीन बच्चियों का शव

गोरखपुर : पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला लापता तीन बच्चियों का शव

गोरखपुर । जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव की लापता तीन बच्चियों का शव गुरुवार को ईट-भट्ठे के पास से पानी भरे गढ्ढे में तैरता मिला। बुधवार को ये अपने घर से खेलने के लिए निकली थी। पुलिस इनकी मौत का कारण पैर फिसलकर गढ्ढें में गिरना बता रही है।

 रुद्रपुर गांव की तीन बच्चियां शिवानी (07) पुत्री दुर्गेश, रोशनी (10) पुत्री वासुदेव और नैन्सी (05) पुत्री दुर्विजय बुधवार को एक साथ गांव के बगीचे में खेलने के लिए गई थीं। जब वे दोपहर तक नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु कर दी। 

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस तत्काल बच्चियों की तलाश में जुट गई। गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने पानी भरे गड्ढे में बच्चियों का शव उतराते देखकर मृतकों के परिवार को जानकारी दी।

 पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि काफी सघन तलाश करने के बाद ग्रामीणों की मदद से तीन लापता बच्चियों का शव पानी भरे गढ्ढे में मिले हैं। बताया कि प्रथमदृष्टया पता चला है कि पैर फिसलकर गढ्ढे में गिरने से तीनों की मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।