गोरखपुर । जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना रविवार की सुबह बताई जा रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआइना किया है और जांच के आदेश दिए हैं। गोरखनाथ थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात कारणों से पचपेड़वा निवासी आकाश निलय (26) ने अपने पिता सुरेंद्र प्रसाद की लाइसेंसी रिवाल्वर को खुद की कंपटी पर लगाकर गोली मार ली। सूत्रों के अनुसार मृत युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा फरेंदा महराजगंज में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय उनके बेटे ने खुद को गोली मारी, वह पत्नी की दवा लेने गोरखनाथ गए थे। इस बीच छोटे बेटे अक्षय ने घटना की जानकारी उन्हें दी।
बताया जा रहा है कि आकाश दिल्ली एनआईटी में बीटेक का छात्र था और उसका छोटा भाई अक्षय शाहजहांपुर से एमबीबीएस का छात्र है। सीओ ने कहा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पचपेड़वा के एक छात्र द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है। छात्र द्वारा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच पड़ताल जारी है।
एसपी पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि बीटेक के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को क्यों गोली मारी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। लाश को कब्जे में लेकर थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।