UP news
गोरखपुर : बारिश के समय ताल दिखेंगे मेडिकल रोड के मोहल्ले, अब तक नहीं हुई व्यवस्था
गोरखपुर ।मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने जिले में चल रही सड़क निर्माण की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की तो विभिन्न एजेंसियों में तालमेल का जबरदस्त अभाव नजर आया। असुरन-मेडिकल रोड पर पीडब्ल्यूडी, जल निगम एवं नगर निगम के बीच सामंजस्य की कमी से बरसात में सड़क के किनारे के मोहल्ले जलभराव से ताल जैसे नजर आएंगे। आठ स्थानों पर जलनिगम से डाली गई पाइपलाइन पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित नाले के समानांतर नहीं है। जलनिकासी के लिए नगर निगम की ओर से बनाई गई नालियां नीचे होने के कारण मोहल्लों का पानी मुख्य नाले तक नहीं आ पा रहा है। मंडलायुक्त ने ठीकेदार, जलनिगम, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को मिलकर स्थिति में सुधार करने को कहा है। सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
असुरन-मेडिकल रोड पर समस्या समाधान के लिए मंडलायुक्त ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह की मोहलत दी है। सुधार नहीं हुआ तो अधिशासी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने इस मार्ग के सर्विस रोड, डक्ट एवं ड्रेनेज का कार्य तेजी से करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को दिया है। अधूरा सीसी कार्य जल्द पूरा कराना होगा। विलंब होने पर संबंधित ठीकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।