Headlines
Loading...
गोरखपुर :  कोरोना मरीजों से अधिक धन वसुली में शिवा हास्पिटल की मान्यता रद्द कर रजिस्ट्रेशन निलंबित

गोरखपुर : कोरोना मरीजों से अधिक धन वसुली में शिवा हास्पिटल की मान्यता रद्द कर रजिस्ट्रेशन निलंबित

गोरखपुर । कोविड मरीजों से मोटी रकम वसूलने के मामले में शिवा हास्पिटल की मान्यता रद्द कर उसका रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है। कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने इसे गंभीरता से लिया और उसके खिलाफ जांच बैठा दी। दोषी पाए जाने पर गुरुवार को उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो मरीजों से वसूले गए 3.76 लाख रुपये भी उसने वापस किया है। अस्पताल के संबंध में आई अनेक शिकायतों के मद्देनजर सीएमओ ने एक और जांच कमेटी गठित की है।

कमिश्नर द्वारा बैठाई गई जांच में सामने आया कि मरीजों से इस अस्पताल ने निर्धारित शुल्क से ढाई लाख रुपये ज्यादा लिया है। जांच शुरू हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीजों को 3.76 लाख रुपये का चेक दे दिया। अधिक पैसा देकर प्रबंधन ने मरीजों का मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन मामला ऊपर तक पहुंच गया था। जांच हुई और अस्पताल प्रबंधन दोषी पाया गया। सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का कहना है कि अस्पताल की मान्यता तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन भी अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी गई है।