
UP news
गोरखपुर : शातिर अपराधी सन्नी सिंह समेत तीन बदमाश आजमगढ़ जेल में सिफ्ट
गोरखपुर । जेल में गुटबाजी कर रहे शातिर बदमाश सन्नी सिंह समेत तीन बदमाशों को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया। गगहा इलाके में एक माह के भीतर तीन लोगों की हत्या कर सनसनी फैलाने वाले सन्नी और उसके साथी गोरखपुर जेल में गुटबाजी कर रहे थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सन्नी सिंह सहित दो बदमाशों को मऊ और एक अन्य को आजमगढ़ जेल भेजा गया।