UP news
हमीरपुर : स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को मनेगा खुशहाल परिवार दिवस
KESHARI NEWS24
हमीरपुर । कोरोना महामारी के काबू में आते ही स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को रफ्तार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कल सोमवार को जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों में आने वालों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों (एमओआईसी) और अर्बन कोआर्डिनेटर को पत्र लिखकर खुशहाल परिवार दिवस का सफलता पूर्वक आयोजन कराए जाने को निर्देशित किया है। समस्त कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न कराए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि इस दिवस पर सभी ब्लाकों में 50 अंतरा इंजेक्शन व 20 आईयूसीडी की सेवाएं लाभार्थियों को प्रदान करने की योजना बनाई गई है, जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान की जा सके। आशा कार्यकर्ता क्षेत्रवार अंतरा व अन्य साधनों की इच्छुक लाभार्थियों की सूची बनाएंगी ताकि प्रति आशा एक अंतरा व एक आईयूसीडी इस दिवस पर जरूर लगवाई जाए। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि ऐसी महिलाएं जो उच्च जोखिम गर्भावस्था के लिए चिन्हित हैं, नवविवाहित दंपति और योग्य दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं, परिवार नियोजन के साधनों को जरूर अपनाएं। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की इस अनूठी पहल में महत्वपूर्ण भूमिका है, वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लक्ष्य परिवार वर्ग की महिलाओं को चिन्हित करेंगी और दम्पति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में बताएंगी।