Sports
ICC ने किया कंफर्म, WTC के लिए प्वॉइंट्स के प्रतिशत का नियम रहेगा लागू
खेल । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2021-2023 चक्र में भी आईसीसी रैंकिंग वाली टीमों के लिए प्वॉइंट्स के प्रतिशत का नियम लागू रखेगा। दरअसल आईसीसी को कोरोना महामारी के चलते कई निर्धारित सीरीज के रद्द होने के बाद डब्ल्यूटीसी के उद्घाटन चक्र के बीच में एक मानकीकृत स्कोरिंग प्रणाली बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
एलार्डिस ने तर्क दिया कि अगले चक्र में मानकीकृत पद्धति जारी रहेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सीरीज की अवधि टेस्ट जीत के लिए उपलब्ध प्वॉइंट्स को प्रभावित न करे। उन्होंने सोमवार एक बयान में कहा, 'मुझे लगता है कि हम रैंकिंग वाली टीमों के लिए प्वॉइंट्स के प्रतिशत के साथ बने रहेंगे। जब हमने प्रतियोगिता के पहले 12 महीनों को देखा तो हमारे पास कई टीमें थीं, लेकिन यह सब उनके द्वारा खेली गई सीरीज से संबंधित था, इसलिए टीमों की नियमित आधार पर तुलना करने का एक तरीका यह है कि उनके द्वारा खेले गए मैचों में उपलब्ध प्वॉइंट्स का अनुपात सच में जीता गया है और उस प्रतिशत ने चैंपियनशिप के दूसरे भाग में हमारी काफी मदद की है।'
आईसीसी सीईओ ने कहा, 'अब हम हर टेस्ट मैच में प्वॉइंट्स की एक मानकीकृत संख्या रख सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज है या पांच टेस्ट मैचों की, लेकिन हर टीम को जीतने वाले प्वॉइंट्स के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा, न कि ओवरऑल आधार पर। चार साल पहले इस प्रतियोगिता को शुरू करने का उद्देश्य विश्व स्तर पर टेस्ट क्रिकेट में अधिक रुचि लाने का प्रयास करना था।'