Headlines
Loading...
जौनपुर : बिसरा जांच रिपोर्ट से शराब में जहर मिलाकर मारने की पुष्टि, सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर : बिसरा जांच रिपोर्ट से शराब में जहर मिलाकर मारने की पुष्टि, सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर : कपसियां गांव में लगभग एक वर्ष पूर्व युवक की हुई संदिग्ध मौत के मामले में बिसरा जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गांव निवासी व कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष सहित सात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। उक्त मामले में मृतक की पत्नी ने डीजीपी और मानवाधिकार में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति को जहरीली शराब पिलाकर गांव के ही सात लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है। जिसे संज्ञान में लेकर एक सप्ताह पूर्व आईजी और मानवाधिकार के अधिकारियों ने पीड़िता के घर पहुंच जांच पड़ताल किया था।

गांव निवासी कृष्ण चंद्र यादव बीते 14 अप्रैल 2020 की शाम गांव के ही पुट्टीलाल यादव के यहां गेहूं की मड़ाई करने गया था। जहां थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसकी दशा देख घबराकर लोगों ने उसे उसके घर पहुंचा दिया। जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी कमलेशा देवी ने आरोप लगाया था कि उसके पति को जहरीली शराब पिलाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस के द्वारा कराए गए अंत्य परीक्षण की रिपोर्ट में डाक्टर मौत का कारण स्पष्ट नहीं कर पाये थे।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के द्वारा शराब का सेवन पाया गया। जिसके चलते बिसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया था। जिसको प्रयोगशाला में जांच को भेज दिया गया। जिसकी रिपोर्ट में एथाइल एलकोहल विष पाया गया। जो मौत का कारण बना। रिपोर्ट का आधार और पीड़िता के आरोप पर पुलिस ने बुधवार को गांव निवासी व कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष पुट्टीलाल यादव, राहुल, पप्पू, सत्यप्रकाश, मानसिंह और विजय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की तलाश शुरू कर दिया है।