Headlines
Loading...
जौनपुर : द्वारचार के दौरान हुई चाकूबाजी में पांच लोग घायल, गांव में पीएसी तैनात

जौनपुर : द्वारचार के दौरान हुई चाकूबाजी में पांच लोग घायल, गांव में पीएसी तैनात

जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के बैरमा गांव में बीती रात आई बारात में हुई चाकूबाजी की घटना से पांच घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल चार का इलाज बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं। शांति व्यवस्था है तो गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महराजगंज थाना क्षेत्र के बैरमा ग्राम पंचायत में शिव प्रसाद सरोज की बेटी अंगूरा की शादी में बरात आई हुई थी।बरात जब दक्षिणी चक रोड से गांव में आ रहे थी। इसी दौरान चकरोड के किनारे टल्लू मौर्या ने ने सब्जी के खेतों में बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग किया था। जब द्वार चौराहा के दौरान बरात खेतों के पास पहुंची तो बैरिकेडिंग टूट गई। ऐसे में विवाद होने पर टल्लू मौर्या पक्ष द्वारा की गई चाकूबाजी की घटना से बैरमा निवासी विपिन सरोज, राहुल सरोज, अतुल सरोज एवं जितेंद्र सरोज चाकू लगने से घायल हो गए।

जानकारी होने के बाद ग्रामीण सभी को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए। जहां से गंभीर रूप से घायल विपिन, राहुल, मतोले एवं जितेंद्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि घायल सूरज का इलाज घर पर ही चल रहा है। पुलिस के अनुसार मामला खेत में बारातियों के घुसने को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते एक पक्ष ने चाकू से सभी पर हमला बोल दिया। आनन फानन रात में सभी को अस्‍पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार आरोपितों को चिन्हित कर लिया गया है। आरोपितयों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय है वहीं सुरक्षा काराणों से गांव में पीएसी की तैनाती की गई है।