
UP news
जौनपुर : फांसी के फंदे से लटककर विवाहिता ने दी जान, ससुर और जेठ गिरफ्तार
जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निशान गांव निवासी विवाहिता सोमवार की रात लगभग 11 बजे संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुरालीजन कमरे का दरवाजा तोड़ शव को फंदे से उतारा। मृतका के ससुर व जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
निशान गांव निवासी गुड्डू उर्फ जय प्रकाश राम की 24 वर्षीय पत्नी बीना देवी ने कमरे में चुल्ले के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गई।जब ससुराली जन ने मृतका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख आवाज लगाई तो अंदर से जब कोई जबाब ने आने पर अनहोनी की आशंका वश कमरे का दरवाजा तोड़ देखा तो विवाहिता को फंदे पर लटकता देख सबके होश उड़ गए। ससुराली जन पुलिस तथा मायके वालों को सूचना देते हुए शव को फंदे से नीचे उतार लिया।
मृतका आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के गिरिपुर कसड़े निवासी है। अभी दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई है। वहीं मृतका के गोंद में छः माह की बच्ची भी है। मृतका के मायके वालों के अनुसार मृतका का पति कही बाहर रहता है घर पर ससुर सास जेठ जेठानी रहते है। सोमवार की शाम मृतका का फोन आया था कि मेरे ससुर ने मुझे मारा पीटा है।और उसके दो घंटे बाद ही यह मनहूस खबर सुनाई गई। एसओ गौराबादशाहपुर श्री प्रकाश राय का कहना है कि रात में ही शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतका के मायके वाले अगर तहरीर देते हैं तो उसके हिसाब से कार्यवाई की जाएगी।