
जौनपुर । जिले की मीरगंज थाना पुलिस ने करीब महीने भर पहले असवां गांव में दूल्हे के भतीजे को गोली मारकर घायल करने की घटना में वांछित 20-20 हजार के दो इनामिया आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
गांव निवासी रमा शंकर तिवारी के घर गत 21 मई को बदलापुर थाना क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा गांव से बरात आई थी। रात करीब 12 बजे शादी की रस्म के दौरान दूल्हे का भतीजा सुशांत पांडेय वाहन से जनवासा में रखे सामान लेने गया था। उसी समय बाइक सवार दो बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। फरार आरोपितों पर महकमे ने 20-20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।
गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव व उनके हमराहियों ने सुबह बभनियांव तिराहा पर घेराबंदी कर पल्सर बाइक सवार दोनों आरोपितों विवेक कुमार पांडेय निवासी उदपुर गेल्हवा व शिवम मिश्र निवासी गांव असरियां डिहवा थाना सरपतहां को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से 315 बोर का तमंचा, 32 बोर की देसी पिस्टल व कारतूस मिले। दोनों आरोपित गोपीगंज से मुंगराबादशाहपुर की तरफ जा रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में जंघई चौकी प्रभारी हरि नारायण पटेल, कांस्टेबल राज तिवारी, पप्पू कुमार, संतोष सिंह, संदीप कुमार, रामेंद्र कुमार, अंगद आदि रहे।