Headlines
Loading...
कानपुर : राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर परौख गांव में सीडीओ ने लगाई चौपाल

कानपुर : राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर परौख गांव में सीडीओ ने लगाई चौपाल

कानपुर । जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अपने परौख गांव में 22 जून को भारत के राष्ट्रपति के सम्भावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने गांव में चौपाल लगाई। जिसमें ग्रामीणों को बताया गया कि परौख के इज्जत घर एक कलर में दिखेंगे और हर योजना के लाभार्थी के घर की दीवारों पर योजनाओं का नाम भी दर्ज होगा। परौख गांव में आगामी 22 जून को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सम्भावित दौरा हो सकता है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ गांव में सोमवार को चौपाल सजाई।


 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी टीम के साथ गांव का कायाकल्प करें। अधिकारियों से कहा कि यहां की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क आदि की व्यवस्थाओं को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेहतर किया जाए। उन्होंने दौरे की तैयारियों के बारे में कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिदिन सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिला विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी के साथ नोडल रहेंगे।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांच हजार लोगों के आने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए झलकारी बाई व खेत में सभा स्थल बनाया जायेगा। गांव में बनेंगे तीन हेलीपैड उन्होंने बताया कि गांव में अलग-अलग तीन हेलीपैड बनाए जाएंगे। इस दौरान कोई दिक्कत ना हो, इसे लेकर अफसर चौकन्ना भी रहेंगे। एक कलर से रंगे जाएंगे शौचालय इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में बने 726 शौचालयों को एक कलर से रंगाई-पुताई कर उसमें इज्जत घर लिखते हुए विभिन्न स्लोगन लिखे जाने के निर्देश दिए गए। वहीं शासन द्वारा जिन योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया गया है, उन योजनाओं के नाम व लाभार्थी का विवरण भी सम्बंधित स्थल पर लिखवाया जाएगा।