UP news
कानपुर : छात्रा से छेड़छाड़ और हमले के मुख्य आरोपी साथी समेत गिरफ्तार
कानपुर । कर्नलगंज थानाक्षेत्र में छेड़छाड़ व विरोध करने पर दबंग ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ किशोरी के घर पर हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आठ आरोपियों पर नामजद सहित एक दर्जन लोगों पर बलवा, पाक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कर्नलगंज एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने सोमवार को बताया कि, रेलवे लाइन बस्ती में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी से इलाके के दबंग रहमान द्वारा छेड़छाड़ की गई। किशोरी ने विरोध किया तो उसने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर किशोरी के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने इलाके में साप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को बिगड़ने से पूर्व काबू कर लिया गया। मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर आठ नामजद व चार अज्ञात सहित एक दर्जन लोगों को बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और पास्को एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया था। एसीपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपित रहमान और साथी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।