Headlines
Loading...
कानपुर : मौसम ने बदला करवट , झमाझम तेज बारिश से गर्मी का पारा लुढ़का

कानपुर : मौसम ने बदला करवट , झमाझम तेज बारिश से गर्मी का पारा लुढ़का

कानपुर । जिले में मौसम के मीजाज ने कटवट ले ली है। जनपद में तेज गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवा के साथ बारिश होने से लोगों को राहत मिली। इस दौरान जीटी रोड पर अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां से गुजर रहे लोगों ने बारिश में भीगने से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन और पटरी के गार्डर के नीचे छुपकर खुद को बचाया। कई दिनों से गर्मी के मौसम के चलते लोगों में उसका असर साफ दिख रहा था। गर्मी से लोग जहां बाहर निकलने से कतरा रहे थे वहीं थकवाट भी महसूस कर रहे थे। 

शुक्रवार सुबह से तपन के साथ उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही थी। लेकिन शाम नजदीक आते ही अचानक मौसम ने करटव ली और आसमान में घने बादल छा गए। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी और शहर में बारिश होने लगी। तेज बारिश होते ही तपिश भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। इस बारिश के बीच एक खास नजारा शुक्रवार को जीटी रोड पर देखने को मिला। वह यह कि पहले कभी जीटी रोड पर लोगों को छुपने का कोई ठिकाना नहीं मिलता था वहां आज जल्द शुरु होने वाली मेट्रो निर्माण की पटरियों के गार्डर व स्टेशन उनका सहारा बन गए हैं।

 आज जैसे ही बारिश शुरु होते ही जीटी रोड पर दो पहिया वाहन सवारों व पैदल निकलने वाले लोगों ने अपने को इनके नीचे खड़े होकर बरसात से खुद हो बचाया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार बने रहेंगे।