Headlines
Loading...
कुशीनगर : जिले में ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने  किया उद्घाटन

कुशीनगर : जिले में ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन

कुशीनगर । जनपद मुख्यालय स्थित कोविड अस्पताल में बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट का बृहस्पतिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। डीएम एस. राजलिंगम और पडरौना नगरपालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल की मौजूदगी में सांसद विजय दुबे ने इसका उद्घाटन किया। यह ऑक्सीजन प्लांट चेयरमैन की तरफ से उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर सांसद विजय दुबे ने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई का समय बड़ा ही भयावह था। कोरोना महामारी से समूचे देशवासियों को जूझना पड़ा। इस जनपद में भी महामारी की वजह से बहुत से लोगों की मौत हो गई। यही वह कोविड अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन की कमी से निरंतर चीखें गूंजती थीं। उस समय डीएम भी स्वयं कोविड संक्रमित होकर इलाज करा रहे थे। ऑक्सीजन की कमी की निरंतर शिकायत आ रही थी, लेकिन शासन-प्रशासन के प्रयास से स्थिति संभली। ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने पर लोगों की इसकी कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।

चेयरमैन विनय जायसवाल ने डीएम की कार्यकुशलता, कर्तव्य परायणता व संवेदनशीलता की प्रशंसा की, जिनके प्रयास से जनपद में संक्रमण की स्थिति बहुत जल्द नियंत्रित हो गई।
डीएम एस. राजलिंगम ने ऑक्सीजन प्लांट की मशीन उपलब्ध कराने के लिए चेयरमैन विनय जायसवाल के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में कार्य पूर्ण होने के बाद ही भुगतान होता है, लेकिन नगरपालिका चेयरमैन के प्रयास से इसके लिए अग्रिम भुगतान हुआ है। डीएम ने कहा कि जनपद की सभी सीएचसी पर भी यह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लोगों को जिला अस्पताल या कोविड अस्पताल में न आना पड़े।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र, देवरिया सांसद के प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप मल्ल, संगठन मंत्री रामेश्वर, जिला महामंत्री संतोषदत्त राय, विवेकानंद शुक्ल, केशवनाथ उपाध्याय तथा नगरपालिका पडरौना के सभासद चंदन जायसवाल, सुभाष चौरसिया, बतासा देवी, करीम, मंसूर, प्रदीप पांडेय, मनीष जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।