Headlines
Loading...
कुशीनगर: सड़क पानी में डूबी तो नाव से गांव पहुंचे एसडीएम, शुरू किया बचाव व राहत कार्य

कुशीनगर: सड़क पानी में डूबी तो नाव से गांव पहुंचे एसडीएम, शुरू किया बचाव व राहत कार्य

कुशीनगर । जिले में मूसलाधार बारिश व नेपाल के पानी से उफनाई नारायणी नदी की बाढ़ से कई गांव को जोड़ने वाली शिवपुर-मरिचहवा सड़क पानी में डूब गई। इस स्थिति में गांव की वास्तविक स्थिति जानने व राहत पहुंचाने में समस्या आई तो एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार तहसीलदार व एसएचओ व राजस्वकर्मियों को साथ लेकर नाव से गांव में पहुंचे। 

उन्होंने अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है। जिसके बाद गांव में मोटरबोट सहित आपदा टीम तैनात करने के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है। बाढ़ से घिरे शिवपुर, मरिचहवा, हरिहरपुर, बसन्तपुर समेत एक दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं। प्रशासन के सामने इन गांव के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने व भोजन मुहैया कराने की चुनौती है।

 नेपाल के बाल्मीकनगर बैराज से बुधवार को दो बार क्रमशः 2.12 लाख क्यूसेक व 3.80 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यानी एक दिन में कुल 5.92 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण नदी पूरे उफान पर आ गई है। जिसके चलते नदी किनारे बसे एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गांवों में दो से तीन फुट तक पानी लग गया है। नदी खतरे के निशान से मात्र 12 सेमी नीचे बह रही है। 

एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन को यथास्थिति से अवगत करा दिया गया है। बचाव व राहत कार्य चल रहा है।