Viral News
बिजली के खंभे पर चढ़ गया तेंदुआ, फिर जो हुआ वीडियो देख ‘कांप’ उठेंगे आप
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के भी वीडियो शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ तो फनी होते हैं, तो कुछ लड़ाई के वीडियो होते हैं. लेकिन, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर काफी हैरानी होती है और लोगों को बेजुबानों की हालत पर दया भी आती है. इस वीडियो में एक तेंदुआ बिजली के खंभे पर चढ़ गया था. उसे देखकर लोगों की हालत खराब हो गई. हालांकि, उसे नीचे उतारने के लिए काफी मशक्कत भी की गई.
तेंदुआ कितना खतरनाक होता है ये तो हम सब जानते हैं. जमीन हो या पानी कहीं भी वह अपने शिकार पर काफी आक्रमक होकर अटैक करता है. वहीं, कई बार रिहायशी इलाके में भी वह अपना कहर बरपाता है. लेकिन, कई बार वह खुद भी मुसीबत में फंस जाता है. जैसा कि आप इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह वह एक बिजली के खंभे पर चढ़कर ऊपर खड़ा हो गया. जिसने भी इस नजारे को देखा वह हैरान रह गया. नीचे उतारने के लिए रेस्क्यू टीम को आना पड़ा. इसके बावजूद वह नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं था.
Rescue the leopard stuck on the electric poleRescue the leopard stuck on the electric pole
The Deals द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 14 जून 2021
इस वीडियो को देखकर एक पल के लिए आप भी जरूर दंग रह गए होंगे. हालांकि, तेंदुआ की किस्मत अच्छी थी और समय रहते वह खुद नीचे उतर गया. उससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस वीडियो फेसबुक पर The Deals ने शेयर किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को आठ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 10 हजार लोगों ने इस वीडियो को पसंद किए हैं.