
UP news
लखनऊ : बाइक सवार सिपाहियों ने युवक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
लखनऊ । बुधवार को दिन दहाड़े एक युवक पर दो बाइक सवार सिपाहियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। युवक की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद एक सिपाही ने थाने में जामकर आत्मसमर्पण कर दिया।
विभूतिखंड इलाके के लोहिया अस्पताल के आवासीय परिसर के प्रवेश द्वार पर हुई बुधवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं खुद पुलिस की वर्दी पहनकर आए सिपाही थे। सिपाहियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से सीतापुर निवासी 34 वर्षीय प्रवीण सिंह के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इलाके में हुई वारदात को देखकर सनसनी फैल गई। मूल रूप से बदायूं का रहने वाले आरोपी सिपाही आशीष मिश्र ने घटना के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है।