Headlines
Loading...
लखनऊ : कैश बैक का लालच देकर दो लाख रुपए की ठगी

लखनऊ : कैश बैक का लालच देकर दो लाख रुपए की ठगी

लखनऊ । साइबर ठगों ने रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराने के साथ ही कैश बैक दिलाने का दावा कर चार से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है।

इन्दिरानगर अमलताश इन्क्लेव निवासी आलोक तिवारी ने तीन दिन पहले पिज्जा मंगाया था। जिसकी डिलिवरी के लिए उनके पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने आलोक को बातों में उलझा कर ई-वॉलट की डिटेल हासिल करते हुए खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं, शक्तिनगर निवासी दीप्ति सिंह को कैश बैक का आफर देते हुए ठग ने रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करने के लिए कहा था। आरोपी ने दीप्ति से नौ अंकों का कोड भी पूछ लिया था। इसके बाद ही उनके अकाउंट से 64 हजार रुपये निकल गए। इसी तरह पारा निवासी आशीष गुप्ता के पास आरबीएल बैंक का कार्ड है। उनके कार्ड में कुछ दिक्कत थी, जिसे सही कराने के लिए आशीष इंटरनेट से बैंक का नम्बर सर्च कर काल की थी। उनकी बात दीपक से हुई थी जिसने एक एप डाउनलोड कराई थी। आशीष के मुताबिक एप मोबाइल में लोड करने के बाद ही उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं।


मोहिनीखेड़ा निवासी मनीष कुमार के पास रिश्तेदार नितेश की कॉल आई थी। मनीष के अनुसार रिश्तेदार के फोन-पे अकाउंट में दिक्कत थी, इसलिए नितेश ने मनीष के फोन-पे वालट में रुपये मंगाने की बात कही। पीड़ित ने अपने ई-वालट की डिटेल बता दी। मनीष के पास एक क्यूआर कोड आया। उसे स्कैन करते ही मनीष के खाते से 55 हजार रुपये निकल गए।