Headlines
Loading...
लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की गाड़ी पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की गाड़ी पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे

लखनऊ. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वसीम रिजवी की काफिले पर अचानक पथराव हो गया. जिसमें वसीम रिजवी बाल- बाल बच गए. घटना के बाद रिजवी ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि जब वह अपने पुराने घर कश्मीरी मोहल्ले से अपने नए फ्लैट के लिए जा रहे थे. उनकी सुरक्षा में दो गाड़ियां जो उनके साथ हमेशा चलती हैं. वह भी जा रही थी. कश्मीरी मोहल्ले से निकलने के बाद चौकी मंडी इलाके में उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजों ने पथराव शुरू कर दिया. वसीम रिजवी ने कहा कि हम अचानक घबरा गए कि पत्थरबाजी कैसे होने लगी. हमने गाड़ी रोकने की भी कोशिश की. लेकिन तब तक पत्थरबाज लोग वहां से भाग निकले..

जिसके बाद हमने इस बात की शिकायत चौक कोतवाली में दर्ज कराई है. आपको बता दें कि वसीम रिजवी इससे पहले भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. कभी कुरान में 26 आयतों को हटाए जाने के मसले को लेकर वसीम रिजवी को कट्टरपंथियों ने जान से मारने की कई बार धमकी भी दी है. तो कभी वसीम अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों के निशाने पर रहे हैं. सुरक्षा का हवाला देकर वसीम रिजवी की सुरक्षा भी बढ़ाई जा चुकी है. आज की घटना के बाद फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया जा रहा है.