UP news
मथुरा : अनलॉक से बाजारों में फिर लौटी रौनक, भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
मथुरा । मंगलवार अनलॉक होने के बाद मथुरा सहित कस्बा देहातों के बाजार खुल गए हैं। जिससे बाजार में रौनक देखने को मिली। वहीं शहर के बड़े बाजारों में भीड़ का दबाव दिखाई दिया। बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लंबे समय के बाद कोरोना लॉकडाउन में छूट दी है।
छूट मिलने के बाद शहर के मुख्य तीन बाज़ारों में बड़ी तादाद में खरीदारी करने वालों की भीड़ देखने को मिली। शहर के मंडी चौराहे पर अनलॉक होते ही जाम जैसे हालात देखने को मिले। वहीं कृष्ण नगर और होली गेट के बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ नजर आई। जिले में कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह बाजारों को खुलने की अनुमति सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। वहीं शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के निर्देश प्रदेश सरकार के द्वारा दिये गए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल से जब बात की तो उन्होंने बताया कि आज अनलॉक में छूट दी गई है। काफ़ी दिनों बाद बाजार खुला है तो लोगों की भीड़ बाजारों में देखने को मिली है। बाजारों में जो दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर लगातार कार्यर्वाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में गस्त करें और वैश्विक महामारी की गाइड लाइंस का जो भी उल्लंघन करता है उसके ऊपर कार्यवाई की जाए।
मार्केट में दुकानदारों से यह भी अपील की जा रही है कि वह अपनी दुकानों या प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और बिना मास्क और सैनिटाइजर के किसी को भी सामान ना दिया जाए। नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई।
गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिर खुले और गोवर्धन के बड़ा बाजार, डीग अड्डा, सौख अड्डा, दासविसा व राधाकुंड में संगम कुंड पर गिरिराज जी मंदिर, हनुमान तिराहा, बड़ा बाजार आदि स्थानों पर दुकान खुलने से सामान खरीदने को लोगों की भीड़ देखी गई। दुकानदारों को प्रतिष्ठानों का खोलने का समय बढ़ने से व्यापारियों व ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि शासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश का अनुपालन कराया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी होगी