UP news
मेरठ : आयुक्त ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, जताई नाराजगी
मेरठ । मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंडा का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने क्षतिग्रस्त इमारतों को देखकर नाराजगी जताई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उससे निपटने के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने सबसे पहले खरखौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी डॉ.आर के सरोहा से आयुक्त ने कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली।
अस्पताल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त देखकर आयुक्त ने नाराजगी जताई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल इमारतों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने खरखौदा नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी शशिप्रभा चौधरी को सीएचसी के पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने को कहा। आयुक्त का काफिला इसके बाद फफूंड़ा पीएचसी पर पहुंचा और वहां का निरीक्षण किया।
आयुक्त ने यहां भी भवन जर्जर देखकर कड़ी नाराजगी जताई। आयुक्त ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी मांगी तो पीएचसी पीएचसी प्रभारी प्रफुल्ल वर्मा ने बताया कि यहां पर वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली के लोग ज्यादा आ रहे हैं। टीका नहीं लगने पर हंगामा करते हैं। इस पर आयुक्त ने उत्तर प्रदेश का आधार कार्ड होने पर ही टीके लगाने के निर्देश दिए