Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : डेढ़ महीने बाद आज से शुरू होगी मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी

मिर्ज़ापुर : डेढ़ महीने बाद आज से शुरू होगी मंडलीय चिकित्सालय में ओपीडी


मिर्ज़ापुर । करीब डेढ़ महीने बाद मंडलीय चिकित्सालय के ओपीडी में चिकित्सकों को बैठकर मरीजों को देखने की अनुमति सरकार ने प्रदान कर दी है। हालांकि अभी सभी रोगों के चिकित्सक को ओपीडी में बैठने की अनुमति नहीं मिली है। केवल सर्जरी के डाक्टर ही मरीजों को देख पाएंगे।

सरकार ने कोरेाना की दूसरी लहर आने के बाद चिकित्सकों को इस संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में 20 अप्रैल को ओपीडी सेवा बंद कर दी थी। इससे मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार के इस आदेश के चलते नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने मरीजों के मजबूरी का फायदा जमकर उठाया और इलाज के नाम पर उनसे लाखों रुपये लूटे। दूसरी लहर धीमी होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को धीरे धीरे शुरू किया जाने लगा है।

शासन ने चार जून से सरकारी अस्पतालों के ओपीडी खोलने का निर्णय लिया। इसके साथ ही एक आदेश जारी किया कि ओपीडी में केवल सर्जरी के चिकित्सक ही बैठकर मरीजों को देखेंगे। यही नहीं, उनका आपरेशन भी करेंगे। जिससे पथरी आदि से जूझ रहे मरीजों का इलाज हो सके और उन्हें आराम मिल जाए।

 
आप को बता दे कि मंडलीय चिकित्सालय में कुल 42 डाक्टर हैं। इसमें मात्र सात डाक्टर बैठकर मरीजों को ओपीडी में देखने का कार्य करेंगे। अन्य मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। 


डा. विकास सिंह, सर्जन

डा. संतोष कुमार सिंह, सर्जन

डा . गणेश यादव, सर्जन

- डा. एसके श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ

- डा. एके पांडेय, हड्डी रोग विशेषज्ञ

ये चिकित्सक नहीं रहेंगे

-फिजिशियन चिकित्सक

-नेत्र रोग विशेषज्ञ

- चर्मरोग विशेषज्ञ

- इएंटी सर्जन

- बाल रोग विशेषज्ञ
आज से अस्पताल की ओपीडी चलेगी, लेकिन शुरुआत में केवल सर्जरी के डाक्टर ही बैठेंगे। अन्य रोगों के चिकित्सकों के बैठने के लिए अभी कोई आदेश नहीं आया है। जैसे ही आदेश आएगा, वे भी बैठने लगेंगे।